हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को वितरित किये मास्क व साबुन


सीतापुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी केके सिंह के नेतृत्व में एक जन जागरण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया। इसमें लोगों को सरकार के दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए लोगों से घर से बाहर ना निकलने का अनुरोध किया। साफ  सफाई के लिए प्रेरित करते हुए डेटाल साबुन मास्क आदि वितरित किए। जिला प्रभारी के साथ महमूदाबाद के नगर अध्यक्ष अतुल चित्रांश तथा महामंत्री सुरेन्द्र वर्मा, मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष सौरभ, संतोष, आशुतोष बाजपेयी आदि उपस्थित थे।