कमिश्नर व डी आईजी ने किया उतरप्रदेश -बिहार सीमा का दौरा,मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

देवरिया।  कारोना महामारी से निपटने  के लिए 21 दिन के लिए लागू किये गये लाक डाउन की स्थिति की हकीकत जानने के लिए आज दोपहर  कमिश्नर, व डी आईजी गोरखपुर ने उतरप्रदेश -बिहार सीमा का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के साथ बरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी साथ मे मौजूद रही।वही मातहतों को लाक डाउन को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिये गये।

सनद हो की मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने निर्देश दिया कि आमजन को धर से बाहर न निलने दें। यदि कोई इसका पालन नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा अवश्य ही पंजीकृत करायें। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर भी विशेष ध्यान दें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि दुकानों पर खरीददारी के दौरान भींड़ न लगे। अफवाहों पर  विशेष  सतर्कता बरतने की जरुरत है। वही डीआईजी राजेश डी मोदक का यह कहना था कि लाक डाउन में बाजार न खुलें इस पर पुलिस को ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। यदि प्रशासन के निर्देशों को कोई तोड़ रहा है तो उसके साथ सख्ती से पेश आयें।