सब्जी के ठेले को रवाना करते डीएम, एसपी तथा राशन के ठेले को रवाना करते विनय गुप्ता।


सीतापुर। जनपद में लाक डाउन के दौरान गुरूवार को प्रशासन ने मोहल्ले मोहल्ले राशन, सब्जी पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की। जिसके तहत आज मोहल्लों में ठेलिया पर राशन सामग्री व सब्जियां लोगों का उनके दरवाजे पर उलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सभी को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है आवश्यक वस्तुओं की प्रतिपूर्ति के लिए होम डिलीवरी के माध्यम से से की जा रही है यदि कोई लाक डाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस विषम परिस्थितियों में कई व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर रहे है। प्रमुख व्यवसाई विनय गुप्ता ने बताया कि 21 दिन तक लाक डाउन होने पर किसी भी जनमानस को किसी तरह की दिक्कत का सामाना न करना पड़े। इसके लिए गल्ला मण्डी सीतापुर, राईस मिलर्स, व लोर मिलर्स ने मिलकर छोटी छोटी पैकिंग में आंटा दाल और चावल की व्यवस्था कर ठेलियों के द्वारा गलियों में भेजा जा रहा है। जरूरत मंद इसे बाजार भाव से कम मूल्य पर खरीद कर अपनी जरूरत पूरी कर सकता है।