सहारनपुर।कस्बा नागल क्षेत्रांतर्गत लाॅकडाउन में बाजारों में बढ़ रही भीड़-भाड़ से बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने गुरुवार सुबह करीब सात बजे बाजार पहुंचकर दुकानों के बाहर एक मीटर की दूरी पर चूने से गोल घेरे बनवाए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी एक मीटर फासले से खड़े होकर बातचीत करें, उन्होंने कहा कि मिलकर खड़े होने से संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। सरकार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक स्तर से लोगों को जागरूक भी कर रहा है इसके बावजूद लोग अमल नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से घेरों को पेंट से बनवाने की अपील भी की।
सहारनपुर के नागल में दुकानों के बाहर घेरे बनवाते थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार।